दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल में भंग होगा सत्तारूढ़ गठबंधन, देश में फिर चुनाव तय - Israels ruling weak coalition

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ कमजोर गठबंधन को भंग कर दिया जाएगा और देश में फिर से चुनाव होंगे.

इजराइल
इजराइल

By

Published : Jun 20, 2022, 10:51 PM IST

यरुशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ कमजोर गठबंधन को भंग कर दिया जाएगा और देश में फिर से चुनाव होंगे. बेनेट आठ दलों की गठबंधन सरकार चला रहे थे. कई सदस्यों के छोड़ने के कारण पिछले दो महीने के दौरान संसद में सरकार अल्पमत में आ गयी थी.

बेनेट के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके मुख्य गठबंधन साझेदार याईर लपिड ने आने वाले दिनों में संसद भंग करने के प्रस्ताव पर मतदान कराने का निर्णय लिया है. संसद भंग होने के बाद लपिड कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details