दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Israel Strikes Syria : रॉकेट हमलों के जवाब में इस्राइल ने सीरिया पर हमला किया - फसह ईस्टर

गुड फ्राइडे, रमजान और यहूदी उपासकों के फसह को देखते हुए जेरूसलम और इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में हिंसा और तनाव एक बार फिर बढ़ गया है.

Israel Strikes Syria
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 9, 2023, 9:27 AM IST

तेल अवीव (इजराइल) :इजराइल ने अपने इस्लामिक पड़ोसी सीरिया से लॉन्च किए गए छह रॉकेटों के जवाब में उनके तोपखानों पर हमला किया. टाइम्स ऑफ इजराइल ने इजराइल रक्षा बल के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. आईडीएफ ने फिलहाल इन हमलों के बारे में अधिक विवरण नहीं दिया है. इससे पहले, इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि गोलन हाइट्स में इजराइली कस्बों में दक्षिणी सीरिया से 3 और रॉकेट लॉन्च किए गए थे. द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, गोलान में सीरिया से तीन रॉकेट लॉन्च किए जाने के घंटों बाद इजरायल ने यह हमला किया है.

पढ़ें : Rockets fired In Israel : सीरिया से इजरायल में 3 रॉकेट दागे गए

जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात को जेरूसलम पर हमले की आशंका के बाद वहां पहरा बढ़ा दिया गया. सुरक्षा बलों को आशंका थी कि गुड फ्राइडे, रमजान और यहूदी उपासकों को फसह को देखते हुए पवित्र शहर में हिंसा भड़क सकती है. पुलिस ने कहा कि आशंका थी कि यहूदी उपासक टेंपल माउंट पर चढ़ने की कोशिश कर सकते हैं. जिसे मुस्लिम अल-हरम अल-शरीफ के नाम से जानते हैं. और अपनी इबादत गाह मानते हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे शहर में 2,300 पुलिस बल अतिरिक्त तैनात किए गए हैं.

पढ़ें : अमेरिका की ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में फायरिंग, ट्रांसजेंडर के रूप में हुई आरोपी की पहचान

इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल यह सुनिश्चित करने के लिए हर उपाय कर रहा है कि मुसलमान, यहूदी और ईसाई रमजान, फसह और ईस्टर को शांतिपूर्ण तरीके से मना सकें. इसके लिए हर तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम शांति के पक्ष में हैं. लेकिन यदि कोई मुल्क हमारे ऊपर हमला करेगा तो हम उसका जवाब देने के लिए बाध्य होंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा से किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट दे सकते हैं.

पढ़ें : टेक्सास में लापता बच्चे की मौत की आशंका, US पुलिस भारत से माता-पिता के प्रत्यर्पण की कोशिश में

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details