वाशिंगटन : इजरायल और हमास आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का शुक्रवार को दूसरी बार इजरायल का दौरा करने का कार्यक्रम है. इससे पहले वह 12 अक्टूबर को इजरायल के दौरे पर गए थे. उनके इस दौरे के कई मायने लगाए जा रहे हैं. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ बैठक के बाद वह लौटे थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 अक्टूबर को अपनी इजराइल यात्रा के दौरान, ब्लिंकन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की युद्ध कैबिनेट के साथ लगभग आठ घंटे की बैठक की. इसमें एक क्षेत्रीय दौरे की शुरुआत हुई जिसमें पांच अन्य देशों में रुकना शामिल था. इस बीच व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने सोमवार (स्थानीय समय) को कहा कि उन्हें लगता है कि इजरायल निश्चित रूप से गाजा में मानवीय हताहतों को कम करने का प्रयास कर रहा है.
एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने उन प्रयासों के बारे में बात की है जो वे नागरिक हताहतों से बचने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच नागरिक हताहत हुए हैं. साथ ही कहा कि इजरायल रक्षा बल का लक्ष्य हमास के आतंकवादी हैं न कि नागरिक.