वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने गाजा में मानवीय सहायता और राहत सामग्री के भेजने की प्रक्रिया जारी रखने की आवश्यकता पर सहमति जताई. व्हाइट हाउस ने एक बयान साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने गाजा और आसपास के क्षेत्र में विकास पर चर्चा करने के लिए नेतन्याहू को फोन किया.
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया, 'दोनों नेताओं ने पुष्टि की कि अब गाजा में मानवीय सहायता को भेजने की प्रक्रिया को जारी रखेंगे.' इस बीच, राष्ट्रपति बाइडेन ने हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद मानवीय सहायता के पहले दो खेपों का स्वागत किया. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार मानवीय सहायता सीमा पार कर गाजा में पहुंच गई है.
जरूरतमंद फिलिस्तीनियों को राहत सामग्री प्रदान की जा रही है. वहीं, बाइडेन ने दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई में इजरायल के योगदान की सराहना की. इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार हमास ने शनिवार को दो अमेरिकी नागरिकों की रिहाई की. उन दोनों नागरिकों को हमास के आतंकियों ने बंधक बनाया लिया था. रिहा किए गए दोनों अमेरिकियों की पहचान जुडिथ ताई रानन और उनकी 17 वर्षीय बेटी नताली रानन के रूप में की गई है. दोनों अमेरिका के शिकागो की रहने वाली हैं.