तेल अवीव : इजरायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी (आईएसए) ने सोमवार को एक वीडियो क्लिप जारी किया. इस वीडियो में हमास के आतंकवादियों को सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में घातक आतंकवादी हमलों में अपनी सक्रिय भागीदारी कबूल करते हुए देखे जा सकता है.
अथॉरिटी ने कहा कि आईएसए कम्युनिकेशंस ने ये वीडियो पकड़े गये हमास आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान बनाया था. वीडियो में हमास के आतंकवादी कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि उन्हें इजरायल के नागरिक को बंधक बना कर इजरायल से गाजा ले जाने के लिए पैसे देने का वादा किया गया था. हमास के एक आतंकवादी को वीडियो में कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जो कोई बंधक का अपहरण करेगा और उन्हें गाजा लाएगा, उसे 10,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. इसके साथ ही उनके साथ एक अपार्टमेंट देने का वादा भी किया गया था.
आतंकवादी को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका (पीड़ित का) कुत्ता बाहर आया और मैंने उसे गोली मार दी. मैं एक लाश पर गोलियां बर्बाद कर रहा था. हमास के एक अन्य आतंकवादी ने कहा कि अपने मुखिया के आदेशों का पालन कर रहा था. उन्होंने दो घरों को जला दिया. उन्होंने कहा कि हम जो करने आए थे उसे पूरा किया और फिर दो घरों को जला दिया.