तेल अवीव: इजरायल-हमास युद्ध को शुरू हुए 4 दिन हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इस युद्ध में अभी तक 1,200 लोगों की जान चुकी है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने यह युद्ध शुरू किया है, लेकिन खत्म इजरायल करेगा. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है. वह हर संभव मदद करेगा. इसी सिलसिले में मंगलवार देर शाम अमेरिकी हथियारों को लेकर एक विमान दक्षिणी इजरायल पहुंचा. इस बात की जानकारी इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दी है.
इजरायली रक्षा बल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिकी हथियारों से लैस एक विमान दक्षिणी इजरायल में नेवातिम एयरबेस पहुंच चुका है. हालाकि, आईडीएफ ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसे किस प्रकार के हथियार या सैन्य उपकरण मिले हैं. बता दें, जैसे ही इजरायल-हमास के बीच युद्ध की जानकारी मिली, वैसे ही अमेरिका ने इजरायल को युद्ध सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया. इजरायली रक्षा बल ने पोस्ट में आगे लिखा कि युद्ध के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करना हमारी सेनाओं में सहयोग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
जानकारी के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से तीसरी बार फोन पर बात की. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए दी. उन्होंने लिखा कि हमास आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी खतरनाक है और इनके साथ वैसा ही सुलूक किया जाना चाहिए, जैसा ये कर लोगों के साथ कर रहे हैं. वहीं, बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा कि अमेरिका हर समय इजरायल के साथ खड़ा है और उसे अपनी रक्षा के अधिकार को पूरी तरह से समर्थन भी करता है.