न्यूयॉर्क सिटी :इजराइल-हमास संघर्ष के बीच यूएनजीए अध्यक्ष का बयान सामने आया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा कि हिंसा संघर्ष के समाधान का मार्ग नहीं है. उन्होंने इजराइल में 'शत्रुता को रोकने' का आह्वान किया है. एक विशेष एएनआई साक्षात्कार में, यूएनजीए अध्यक्ष ने कहा कि एक राजनयिक प्रक्रिया एक सुरक्षित मार्ग का नेतृत्व कर सकती है.
फ्रांसिस ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और जैसा कि महासचिव ने स्वयं कहा है, कि हिंसा संघर्ष के समाधान का मार्ग नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं शत्रुता के मसलों को राजनयिक भागीदारी के माध्यम से सुलझाने का हिमायती हूं. उन्होंने कहा कि यही सुरक्षित मार्ग है. शनिवार सुबह हमास की ओर से शुरू किये गये आश्चर्यजनक हमले के बाद इजराइल ने अपनी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.
हमास के हमले में 700 से अधिक इजराइलियों की मौत हो गई और 2,300 अन्य घायल हो गए. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को हमास को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने नहीं की लेकिन हम इसे खत्म करेंगे. यूएनजीए अध्यक्ष ने यह भी दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र राजनयिक वार्ताकार की भूमिका निभाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि यूएनजीए उम्मीद करता है कि लड़ाकों को बातचीत के महत्व का एहसास होगा.