मॉस्को: इजरायल हमास युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बयान दिया है. पुतिन ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच युद्ध मध्य पूर्व में अमेरिकी नीति की विफलता है. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि मॉस्को इस युद्ध को सुलझाने में अहम भूमिका निभाना चाहता है, लेकिन अभी तक किसी भी इस बात का खुलासा नहीं किया है उसकी क्या रणनीति रहेगी. वहीं, क्रेमलिन दोनों देशों के संपर्क में है.
जानकारी के मुताबिक पुतिन ने इस युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन किया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि आज मध्य पूर्व की जो भी स्थिति है उसके लिए अमेरिका की नीतियां जिम्मेदार हैं. इसके साथ-साथ पुतिन ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के फैसले के तहत एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीनी राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक हमास ने अब तक इजरायल पर करीब पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. जिसके बाद से दोनों देशों में हमले और भी तेज हो गए हैं.