यरुशलम : इजराइली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने मंगलवार सुबह यरुशलम में मतदान करते हुए नागरिकों को ऐसे वक्त में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह किया जब कई देशों में करोड़ों लोग इस अहम लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित हैं.
इजराइल में राजनीतिक गतिरोध तोड़ने के लिए हो रहे आम चुनावों के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ. चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है जब आम चुनाव कराए जा रहे हैं. मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खुले. मतदान रात 10 बजे तक चलेगा लेकिन आधिकारिक नतीजे बुधवार तक आने की संभावना नहीं है. सरकार बनाने की प्रक्रिया हफ्तों तक चल सकती है.
हर्जोग ने कहा, 'इजराइल सच्चा लोकतंत्र है. लाखों मतदाता आज वोट डालने तथा देश का भविष्य एवं दिशा तय करने जाएंगे. यह एक समृद्ध लोकतंत्र हैं जिसमें कई आवाजें हैं.'
इजराइल के करीब 67.8 लाख नागरिक मतदान के योग्य हैं और वे 25वीं इजराइली संसद (नेसेट) का चुनाव करेंगे. राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें इस बड़े अधिकार का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि कई सारे देश तथा अरबों लोग हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस अधिकार से वंचित हैं.' प्रधानमंत्री येर लापिद ने अपनी पत्नी लिही के साथ तेल अवीव में अपने आवास के समीप स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला.
उन्होंने अपनी पार्टी 'येश आतिद' को चुनने का परोक्ष संदेश देते हुए कहा, 'सुप्रभात, समझदारी से वोट डालें. इजराइल के लिए, हमारे बच्चों के भविष्य और हमारे भविष्य के लिए वोट डालें.' इससे पहले वह अपने पिता टॉमी लापिद की कब्र पर गए, जो एक प्रख्यात पत्रकार और नाटककार थे और बाद में राजनीति में आए थे.