दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल ने संदिग्ध फिलिस्तीनी हमलावरों के घरों को ढहाया - संदिग्ध फिलिस्तीनी हमलावरों के घरों को ढहाया

इजराइली सुरक्षा गार्ड की हत्या में शामिल दो संदिग्ध फिलिस्तीनी हमलवारों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया. इजराइली सेना ने कहा है कि उसने उत्तरी वेस्ट बैंक इलाके में स्थित करावत बानी हसन गांव में संदिग्धों आवासों को ध्वस्त कर दिया है.

Israel demolishes homes
संदिग्ध फिलिस्तीनी हमलावरों के घरों को ढहाया

By

Published : Jul 26, 2022, 4:42 PM IST

यरूशलम:इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक की एक बस्ती में इजराइली सुरक्षा गार्ड की हत्या के दो फिलिस्तीनी संदिग्धों के घरों को ध्वस्त कर दिया. व्याचेस्लाव गोलेव नाम का इजराइली सुरक्षा गार्ड 29 अप्रैल को वेस्ट बैंक में एक यहूदी बस्ती के प्रवेश द्वार पर हुई गोलीबारी की घटना में मारा गया था. फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

इजराइली सेना ने बाद में हमले को अंजाम देने के संदेह में दो फिलिस्तीनियों को पकड़ लिया था. इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्तरी वेस्ट बैंक इलाके में स्थित करावत बानी हसन गांव में संदिग्धों आवासों को ध्वस्त कर दिया है. सेना ने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों को हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा, जिसमें सैनिकों पर पेट्रोल बम और जलते हुए टायर फेंके गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details