दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Israel Hamas conflict : इजरायल रक्षा बलों ने लेबनान सीमा पर एक और आतंकी सेल पर किया हमला - Israel Hamas War

इजरायल रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान सीमा पर एक और आतंकी सेल पर हमला किया. वहीं दूसरी ओर हिजबुल्लाह के प्रमुख ने हमास और इस्लामिक जिहाद के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. Israel Hamas War,Israel Hamas conflict

Israel Defence Forces hits another terror cell on Lebanon border
इजरायल रक्षा बलों ने लेबनान सीमा पर एक और आतंकी सेल पर किया हमला

By ANI

Published : Oct 25, 2023, 5:17 PM IST

तेल अवीव : इजरायल रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान सीमा पर एक और आतंकियों के सेल पर हमला किया है. इस बारे में द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक आईडीएफ ने कहा है कि ड्रोन हमला और तोपखाना बमबारी से हमला किया गया. अखबार के अनुसार इससे पहले आज लेबनान के हिजबुल्लाह के प्रमुख ने फिलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास और इस्लामिक जिहाद के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. इस बारे में इजरायली प्रकाशन ने हिजबुल्लाह प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह को दिखाने के लिए सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर पोस्ट की है. इसमें हमास के उप प्रमुख सालेह अल अरौरी और इस्लामिक जिहाद प्रमुख अल-नखला दिखाई दे रहे हैं.

इसके साथ ही अखबार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस दौरान अन्य विषयों के अलावा गाजा और फिलिस्तीन में एक निश्चित जीत तक पहुंचने के लिए उठाए जाने वाले उचित उपायों पर भी चर्चा की गई. इस बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस ईरान, फिलिस्तीन आतंकवादी समूहों के अलावा सीरिया, लेबनान के हिजबुल्लाह और अन्य गुटों के गठबंधन में मिलिशिया के क्षेत्रीय नेटवर्क के लिए प्रयोग किए जाने वाला शब्द है.

इससे पहले इजरायल की स्वतंत्र समाचार एजेंसी टीपीएस ने कहा कि इजरायल रक्षा बलों ने बुधवार को हर डोव के क्षेत्र में लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर एंटी टैंक मिसाइलें दागने का प्रयास कर रहे एक आतंकवादी सेल पर इजरायली सेना ने हमला किया था. वहीं आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि दक्षिणी इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमल से पहेल ईरान ने सीधे तौर पर हमास की सहायता की थी. इस बारे में हगारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि युद्ध से पहले ईरान ने प्रशिक्षण, हथियार, धन और तकनीकी जानकारी देकर हमास को सीधे सहायता दी थी.

इसी क्रम में टाइम्स ऑफ इजरायल ने आईडीएफ प्रवक्त के हवाले से कहा कि अब भी इजरायल के खिलाफ खुफिया और ऑनलाइन उकसाने के रूप में हमास को ईरानी सहायता जारी है. इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने चेतावनी दी थी कि यदि इजरायल ने गाजा पर बमबारी जारी रखी तो इजरायल के खिलाफ लड़ाई अन्य मोर्चों पर शुरू हो सकती है.

7 अक्टूबर को गाजा से इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले के बाद से हिजबुल्लाह इजरायल के साथ लेबनान की सीमा पर इजरायल के खिलाफ स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है. इतना ही नहीं वह इजरायली शहरों और सेना की चौकियों पर रॉकेट और एंटी-टैंक मिसाइलें दाग रहा है और सैनिकों पर गोलियां चला रहा है. टाइम्स ऑफ इज़राइल ने कहा कि आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में आतंकवादी समूह की चौकियों पर हमला करके जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें - Israel Gaza Airstrikes : गाजा में इजरायली हवाई हमले बढ़े, नष्ट हुए घरों में एक साथ दर्जनों लोग मारे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details