लंदनः उत्तर पश्चिमी आयरलैंड (Ireland) के एक गांव में गैस स्टेशन पर विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत (7 Death in Ireland petrol station explosion) होने की सूचना है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. आपातकालीन कर्मियों ने देर रात तक पीड़ितों की तलाश में बचाव अभियान चलाया. आयरलैंड की पुलिस ने बताया कि काउंटी डोनेगल के क्रिस्लो शहर के एपलग्रीन सर्विस स्टेशन (AppleGreen Service Station) में हुए विस्फोट के बाद रात में चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी, इसके बाद तीन और लोगों की मौत की सूचना मिली. कम से कम आठ लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और कई लोग लापता हैं.
इसे भी पढ़ें- रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले प्रमुख पुल भीषण आग से तबाह