दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आयरलैंड : गैस स्टेशन पर विस्फोट होने से सात लोगों की मौत - Irish Prime Minister Michael Martin

आयरलैंड के क्रिस्लो शहर में गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट (Ireland petrol station explosion) में 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है.

Ireland petrol station explosion
आयरलैंड में गैस स्टेशन पर विस्फोट

By

Published : Oct 8, 2022, 5:45 PM IST

लंदनः उत्तर पश्चिमी आयरलैंड (Ireland) के एक गांव में गैस स्टेशन पर विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत (7 Death in Ireland petrol station explosion) होने की सूचना है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. आपातकालीन कर्मियों ने देर रात तक पीड़ितों की तलाश में बचाव अभियान चलाया. आयरलैंड की पुलिस ने बताया कि काउंटी डोनेगल के क्रिस्लो शहर के एपलग्रीन सर्विस स्टेशन (AppleGreen Service Station) में हुए विस्फोट के बाद रात में चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी, इसके बाद तीन और लोगों की मौत की सूचना मिली. कम से कम आठ लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और कई लोग लापता हैं.

इसे भी पढ़ें- रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले प्रमुख पुल भीषण आग से तबाह

पुलिस अधिकारी एन गार्डा सियोचाना के मुताबिक, 'अन्य लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है. आयरलैंड और उत्तरी आयरलैंड के आपातकालीन कर्मी पुलिस के साथ 'तलाश अभियान' में जुटे हैं. विस्फोट के कारण गैस स्टेशन की इमारत ध्वस्त हो गई है. इसमें गांव की एक मुख्य दुकान और डाकघर शामिल है. विस्फोट के कारण आसपास की अन्य इमारतों को भी क्षति पहुंची है. विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए पड़ताल जारी है. आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन (Irish Prime Minister Michael Martin) ने कहा कि यह 'डोनेगल और पूरे देश के लिए सबसे बुरे दिनों में से एक था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details