इराक:अब्दुल लतीफ रशीद (Abdul Latif Rashid) इराक के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. इराक की संसद ने कुर्द राजनेता अब्दुल लतीफ रशीद को राष्ट्रपति (Iraq new president) के रूप में चुना है. जानकारी के मुताबिक, 78 वर्षीय अब्दुल लतीफ राशिद नई सरकार के गठन में भूमिका निभाएंगे. इराक के कानून के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद के लिए नामित उम्मीदवार के लिए मतदान करने से पहले सांसदों को राष्ट्रपति चुनना होता है. रशीद, बरहम सालिह की जगह लेंगे जो चार साल से इराक के राष्ट्रपति हैं.
बताया जा रहा है कि रशीद ने ब्रिटेन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वो इराक के जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले इराक में राजनीतिक संकट हल करने के लिए बहुप्रतीक्षित सत्र से पहले 'ग्रीन जोन' में गुरुवार को संसद पर नौ रॉकेट दागे गए. बताया जा रहा है कि कम से कम 10 लोग हमले में घायल हुए, जिनमें तीन आम नागरिक और दो सैन्यकर्मी शामिल हैं.