दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

International Day of Yoga : लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) का आयोजन किया गया. प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य और योग के प्रति उत्साही लोग यहां एकत्र हुए और योग किया.

Yoga celebrated at Trafalgar Square in London
लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर पर योग

By

Published : Jun 20, 2023, 10:50 PM IST

लंदन : कोरोना काल में लगभग बाधित रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) का आयोजन एक बार फिर मंगलवार को यहां ट्राफलगर स्क्वायर पर किया गया. कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रत्यक्ष रूप से आयोजन किए जाने के बजाय इसे डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जा रहा था.

प्रवासी भारतीय समुदाय के कई सदस्य और योग के प्रति उत्साही लोग दो घंटे के सत्र के लिए लंदन में ट्राफलगर स्क्वायर पर एकत्र हुए और ब्रिटेन स्थित ईशा फाउंडेशन, अयंगार योग यूके, हार्टफुलनेस मेडिटेशन और श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर (एसआरएमडी) जैसे योग संगठनों के विशेषज्ञों के बताये योग का अनुसरण किया.

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित और स्थानीय मेयर द्वारा समर्थित योग-सभा की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई और बाद में कई आसन और प्राणायाम कराए गए. विशेषज्ञों ने प्रत्येक आसन और प्राणायाम के लाभों से उपस्थित योग अनुरागियों को परिचित कराया.

ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा, 'योग दुनिया के लिए भारत का उपहार है और हमारे सबसे लोकप्रिय एवं स्वदेशी चीजों में से एक है. योगाभ्यास अब दुनिया में हर जगह किया जाता है.'

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है, और इस वर्ष का विषय 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर रवाना हुए, जहां वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में नौवें योग दिवस पर एक योग सत्र में हिस्सा लेंगे. मोदी ने ही 2014 में संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था.

लंदन में, उच्चायुक्त के साथ भारतीय मिशन के कई वरिष्ठ कर्मचारियों ने व्यापक योग सत्र में भाग लिया, जिसमें ब्रिटेन में भारतीय उप-उच्चायुक्त सुजीत घोष भी शामिल थे.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर पूरे सप्ताह ब्रिटेन में कई योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

संरा में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग दिवस समारोह में 180 देशों के लोग हो सकते हैं शामिल

International Yoga Day 2023 : पांच आसन जो आपको फिट और स्वस्थ रहने में कर सकते हैं मदद

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details