दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया : बिलबोर्ड से टकराने के बाद बस पलटी, 14 लोगों की मौत - Automotive accidents

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में सोमवार को एक पर्यटन बस बिलबोर्ड से टकराकर पलट गई. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि घायल 19 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

bus accident in indonesia
इंडोनेशिया में बस दुर्घटना

By

Published : May 16, 2022, 4:18 PM IST

सुराबाया (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को एक पर्यटन बस बिलबोर्ड (इश्तेहार के लिए लगी होर्डिंग) से टकराने के बाद पलट गई, जिससे बस में सवार 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हुए हैं.

पुलिस ने यह जानकारी दी. पूर्वी जावा यातायात पुलिस के प्रमुख लतीफ उस्मान (East Java traffic police chief Latief Usman) ने बताया कि बस में पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुराबाया के इंडोनेशियाई पर्यटक सवार थे और वे मध्य जावा के मशहूर पहाड़ी रिजार्ट डियेंग प्लेटू से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि सुबह सूर्योदय के तुरंत बाद बस मोजोकार्टो टोल के पास बिलबोर्ड से टकरा गई.

टेलीविजन समाचारों द्वारा जारी वीडियो फुटेज में पुलिस और चिकित्सा कर्मी पीड़ितों को बस से निकालते दिख रहे हैं. उस्मान ने बताया कि पुलिस हादसे की वजहों की जांच कर रही है, लेकिन लगता है कि हादसे के पहले बस चालक को झपकी आ गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने चालक से अबतक पूछताछ नहीं की है क्योंकि वह भी गंभीर रूप से घायल है. उस्मान ने बताया कि 19 घायलों का मोजोकार्टो के चार अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनमें से अधिकतर की हड्डी टूटी है.

ये भी पढ़ें - नेपाल में सड़क दुर्घटना में कम से कम 14 की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details