दिल्ली

delhi

इंडोनेशिया में 6.7 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की कोई सूचना नहीं

By ANI

Published : Jan 9, 2024, 6:45 AM IST

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में आज तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इंडोनेशिया भूकंप को लेकर संवेदनशील क्षेत्र में आता है.

Earthquake of magnitude 6.7 jolts Talaud Islands in Indonesia
इंडोनेशिया में 6.7 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की कोई सूचना नहीं

जकार्ता: इंडोनेशिया के तलौद द्वीप समूह में धरती हिलने की खबर है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई. प्रभावित इलाके से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि भूकंप के बाद लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल आए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार मंगलवार को इंडोनेशिया के तलौद द्वीप समूह में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके रात 02:18:47 (भारतीय समयानुसार) पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से नीचे 80 किमी की गहराई में था. भूकंप से हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

बता दें कि 4 जनवरी को भी इंडोनेशिया में भूकंप आया था. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि इंडोनेशिया के बलाई पुंगुट इलाके में भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 221.7 किमी गहराई में था. इस आपदा में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं आई. 270 मिलियन से अधिक लोगों के देश इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी आते रहते हैं, क्योंकि यह 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है.

रिंग ऑफ फायर या सर्कम-पैसिफिक बेल्ट प्रशांत महासागर के साथ एक पथ है जो सक्रिय ज्वालामुखियों और लगातार भूकंपों के लिए जाना जाता है. यह लगभग 40,000 किमी लंबी और लगभग 500 किमी चौड़ी घोड़े की नाल के आकार की बेल्ट है. इसमें दुनिया के कुल ज्वालामुखी का दो-तिहाई और पृथ्वी के 90 प्रतिशत भूकंप आते हैं.

ये भी पढ़ें- सुमात्रा द्वीप पर स्थित सबसे सक्रिय ज्वालामुखी फटने से पर्वतारोही लापता हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details