रंगिया/गुवाहाटी: असम में भारत-भूटान सीमा के द्वार ढाई साल के अंतराल के बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिए गए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के प्रकोप की शुरुआत के बाद से बंद किए गए भारत-भूटान सीमा के द्वार शुक्रवार को कुछ नए नियमों के साथ फिर से खोल दिए गए.
गुवाहाटी में भूटान के महावाणिज्य दूत जिग्मे थिनले नामग्याल ने तामूलपुर जिले के समद्रुप-जोंगखर, चिरांग में दादगिरि और गेलेफू, बक्सा में नामलांग और पनबांग और उदलगुरी जिले के समरंग में अंतरराष्ट्रीय सीमा द्वार फिर से खोलने की घोषणा की. इस अवसर पर भारत-भूटान मैत्री संघ के सदस्य मौजूद थे. ये द्वार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे.
दोनों देशों की सीमा को पर्यटकों के लिए फिर से खोले जाने के अवसर पर कई आगंतुक और व्यवसायी मौजूद रहे. इस मौके पर दोनों देशों के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. इससे पहले, भूटान सरकार ने 23 सितंबर से व्यापार, वाणिज्य और आधिकारिक पारगमन के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोलने की घोषणा की थी.