खार्तूम : सूडान की राजधानी में मंगलवार को एक फैक्ट्री में गैस टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल हो गए. इस विस्फाट में 18 भारतीयों की मरने की पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय ने की है. वहीं 16 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि सूडान की राजधानी खार्तूम के बाहरी इलाके में एक सिरेमिक कारखाने 'सालूमि' में एक बड़े विस्फोट की दुखद खबर मिली है. इस घटना से गहरा दुख हुआ कि कुछ भारतीय श्रमिकों ने भी अपनी जान गंवाई है, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
जयशंकर ने भारतीयों के लिए 24 घंटे के आपतकालीन नंबर जारी होने की भी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'दूतावास के प्रतिनिधि घटनास्थल पहुंचे हैं. 24 घंटे का आपतकालीन हॉटलाइन नंबर +249-921917471 दूतावास द्वारा जारी किया गया है. दूतावास सोशल मीडिया पर भी अपडेट्स शेयर कर रहा है। हम कामगारों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
पीड़ितों की सूची जारी की गई है-
दरअसल स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उत्तर खार्तूम के औद्योगिक जोन में टाइल निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया.