दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा में पिकअप ट्रक से टकराने के बाद भारतीय छात्र की मौत - indian student in canada killed

कनाडा के टोरंटो में साइकिल से सड़क पार करते समय एक पिकअप की चपेट में आ जाने से भारतीय छात्र की मौत हो गई. मृतक का परिवार हरियाणा के करनाल में रहता है.

Indian student dies in Canada
कनाडा में भारतीय छात्र की मौत

By

Published : Nov 27, 2022, 8:33 PM IST

टोरंटो : कनाडा के टोरंटो में साइकिल से सड़क पार करते वक्त पिकअप ट्रक की चपेट में आने से 20-वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गयी. समाचार वेबसाइट सीबीसीडॉटसीए की शुक्रवार को प्रकाशित एक खबर में मृतक के रिश्तेदार प्रवीण सैनी के हवाले से बताया गया कि मृतक कार्तिक सैनी अगस्त 2021 में भारत से कनाडा आया था. बहरहाल, पुलिस अभी तक मृतक की पहचान की पुष्टि नहीं कर सकी है.

खबर के अनुसार, प्रवीण ने हरियाणा के करनाल से बात की, जहां उनका परिवार रहता है. प्रवीण ने बताया कि परिवार को उम्मीद है कि कार्तिक का शव जल्द से जल्द भारत भेजा जाएगा. खबर में बताया गया है कि शेरिडन कॉलेज ने पुष्टि की है कि कार्तिक उसका छात्र था. कॉलेज ने शुक्रवार को एक ईमेल में कहा, 'हमारा समुदाय कार्तिक के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी है. हम उनके परिवार, मित्रों, साथियों और प्राध्यापकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.'

पुलिस ने बताया कि यह जानलेवा दुर्घटना बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे योंग स्ट्रीट और सेंट क्लेयर एवेन्यू के चौराहे पर हुई. पुलिस ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिकअप ट्रक से टकराने और घसीटे जाने के कारण साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. टोरंटो पुलिस सर्विस की प्रवक्ता कांस्टेबल लॉरा ब्रैबेंट ने बताया कि दुर्घटना की जांच हो रही है. इस बीच, दुर्घटनास्थल पर एक अस्थायी स्मारक बनाया गया है. 'एडवोकेसी फॉर रिस्पेक्ट फॉर साइकलिस्ट' 30 नवंबर को कार्तिक के सम्मान में एक रैली आयोजित कर रहा है.

ये भी पढ़ें - अफ्रीका के बुर्किना फासो में दो हमले, कम से कम 14 लोगों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details