टोरंटो: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में भारतीय मूल के किशोर की हाईस्कूल की पार्किंग में एक अन्य किशोर ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल के किशोर की पहचान महकप्रीत सेठी के तौर पर हुई है. सरे में तमानाविस सेकेंडरी स्कूल की पार्किंग में मंगलवार को झगड़े के बाद 17 वर्षीय एक लड़के ने उसे चाकू मार दिया था.
खबर के अनुसार, स्कूल की प्रधानाचार्य ने मंगलवार को घटना की पुष्टि की हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय मूल का किशोर (18) स्कूल का छात्र नहीं है. खबर में 'इंटीग्रेटेड होमीसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम' के सार्जेंट टिमोथी पिएरोटी के हवाले से कहा गया, 'अभी यह माना जा रहा है कि संदिग्ध और सेठी एक दूसरे को जानते थे और यह एक अलग मामला है.'