लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक किशोर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा (Indian origin teen in UK accused of banking fraud) है. एक वेबसाइट जो बैंकिंग से जुड़े धोखाधड़ी रोकने के उपायों से अपराधियों को बचाती थी, उसकी जांच के दौरान किशोर की संलिप्तता पाई गई. ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) ने बताया कि बकिंघमशायर के विजयसिद्धुरशन विजयनाथन (19) को हाल ही में दो अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी के लिए उपकरण बनाने और उसकी आपूर्ति के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था.
एनसीए के साइबर अपराध जांचकर्ताओं ने जून 2020 में पेड वेबसाइट www.otpgency के खिलाफ जांच शुरू की थी. साइट अपराधियों को ऐसी सेवा प्रदान करता था जिसकी मदद से वे बैंक खाताधारकों से उनके ओटीपी या पहचान से जुड़ी निजी सूचनाएं निकलवा सकते थे. इससे अपराधियों को पीड़ित की ऑनलाइन बैंकिंग या अन्य खातों की जानकारी मिल जाती थी जिसका इस्तेमाल कर वे अवैध ट्रांजेक्शन कर लेते थे.
एनसीए की नेशनल साइबर क्राइम यूनिट की ऑपरेशन मैनेजर अन्ना स्मिथ ने कहा, यह वेबसाइट एक वन-स्टॉप-शॉप थी, जिसने अपराधियों के लिए जनता के बैंक खातों तक पहुंचना और उनसे चोरी करना आसान बना दिया. मार्च 2021 में इस वेबसाइट के नियंत्रकों को गिरफ्तार कर वेबसाइट को बंद कर दिया गया. जांचकर्ताओं का मानना है कि सितंबर 2019 और मार्च 2021 के बीच 12,500 से अधिक लोगों को इस वेबसाइट की मदद से निशाना बनाया गया था.