लंदन:ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने वाले खालिस्तानी समर्थकों को करारा जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग की टीम ने उच्चायोग भवन के ऊपर विशाल तिरंगा फहराया है. दरअसल, 19 मार्च को बड़ी संख्या में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय उच्चायोग में भारत के झंडे का विरोध किया और तोड़फोड़ की थी. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारत ने खालिस्तानी तत्वों का कड़ा विरोध किया था.
खालिस्तान समर्थकों ने नई दिल्ली में बुधवार को ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर से बैरिकेड्स हटा दिए गए थे. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद नई दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया गया था. इस दौरान राजनायिक से पूछा गया कि भारतीय उच्चायोग में उस वक्त ब्रिटिश सुरक्षाकर्मी मौजूद क्यों नहीं थे? खालिस्तान समर्थकों उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति किसने दी?
ये भी पढ़ें-High Commission of India: लंदन में भारतीय उच्चायोग की बढ़ाई गई सुरक्षा, अभी भी हो रहे प्रदर्शन