ढाका : भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Indian Army Chief General Manoj Pande) ने मंगलवार को चट्टोग्राम में बांग्लादेश सैन्य अकादमी का दौरा किया, जहां उन्होंने 84वें 'लॉन्ग कोर्स' के अधिकारी कैडेट की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया और उनके साथ बातचीत की. दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे जनरल पांडे ने पासिंग आउट कोर्स के पुरस्कार विजेताओं को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया. यह सेना प्रमुख के तौर पर बांग्लादेश का उनका दूसरा दौरा है.
अतिरिक्त महानिदेशालय, जन सूचना ने एक ट्वीट में कहा, 'सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश सैन्य अकादमी में बतौर मुख्य अतिथि पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. त्रुटिहीन परेड प्रदर्शन के लिये उन्होंने इसमें शामिल कैडेट की सराहना की.' भारतीय सेना प्रमुख ने कैडेट से बातचीत की और परेड के दौरान बीएमए से पासिंग आउट कोर्स के मित्र देशों के सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट के लिए स्थापित 'बांग्लादेश भारत मैत्री ट्रॉफी' प्रदान की.