न्यूयॉर्क : भारतीय-अमेरिकी कप्तान प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) में सर्वोच्च रैंकिंग वाली दक्षिण एशियाई बन गई हैं. इस पद पर उन्हें पिछले महीने पदोन्नत किया गया. सीबीएस न्यूज ने बताया कि माल्डोनाडो दक्षिण रिचमंड हिल में 102वीं पुलिस प्रिसिंक्ट चलाती हैं. यह अमेरिका में सिख समुदाय के रहने वालों का एक बड़ा इलाका है. चार बच्चों की मां प्रतिमा नौ साल की आयु में पंजाब से क्वींस चली गई थीं. उन्होंने ने कहा, ऐसा लगता है कि मैं घर आ गई हूं. मैंने अपने जीवन के 25 साल से अधिक समय इसी क्षेत्र में बिताया है.
प्रतिमा ने कहा, वहां से बाहर निकलना और काम करना, और उन लोगों की रक्षा करना जो कभी-कभी आपको गाली दे रहे हैं और जो आप कर रहे हैं, उसकी सराहना नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आपको वही करना है, जो आपको करना है. उन्होंने कहा, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं एक बेहतर और सकारात्मक उदाहरण बनना चाहती हूं, न केवल अपने समुदाय के लिए, बल्कि अन्य महिलाओं व बच्चों के लिए, जो हमें हर दिन देखते हैं. क्योंकि इससे उनका दृष्टिकोण बदल जाएगा. एनवाईपीडी के अनुसार, विभाग के 33,787 सदस्यों में से 10.5 प्रतिशत एशियाई हैं.