वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल (Indian-American lawmaker Pramila Jayapal) ने जानकारी दी है कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेश भेजे हैं और यही नहीं, उस व्यक्ति ने उन्हें भारत लौटने की भी हिदायत दी है. चेन्नई में जन्मी जयपाल ने गुरुवार को पांच ऐसे ही ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा किया. इस संदेश के उन हिस्सों को संपादित किया गया है, जिनमें उस व्यक्ति ने अश्लील और अभद्र बातों का इस्तेमाल किया है.
प्रमिला जयपाल द्वारा जारी इस संदेश में सुना जा सकता है कि एक पुरुष उनको गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है और उन्हें अपने मूल देश भारत वापस लौट जाने के लिए कह रहा है. 55 वर्षीय प्रमिला जयपाल (MP Pramila Jaipal) पहली भारतीय अमेरिकी सांसद हैं, जिन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिएटल का प्रतिनिधित्व किया. जयपाल ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि 'मैंने यहां ऐसा करने (संदेश साझा करने का) का विकल्प चुना, क्योंकि हम हिंसा को हमारे लिए नई आम बात के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते.'
पढ़ें:बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी वकील को न्यूयार्क के जिला जज के तौर पर किया नामित