दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत-यूएस रक्षा संबंध मजबूत, दायरा और भागीदारी बढ़ रही है : जनरल ब्राउन - General Charles Q Brown

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पर अपने नाम की पुष्टि के लिए सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सामने सुनवाई के दौरान जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन ने कहा कि भारत और अमेरिका के सैन्य संबंध मजबूत हुए हैं और दायरा भी बढ़ रहा है. यदि उनके नाम की पुष्टि होती है तो यह और अधिक मजबूत करने का वे प्रयास करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 19, 2023, 1:28 PM IST

वाशिंगटन : भारत को अमेरिका का रणनीतिक साझेदार बताते हुए एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने सांसदों से कहा कि भारत-अमेरिका सैन्य संबंध मजबूत हुआ है और इसका दायरे एवं भागीदारी बढ़ रही है. जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की पुष्टि के लिए सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों के समक्ष सुनवाई के दौरान कहा, "भारत, अमेरिका का एक रणनीतिक साझेदार है. हमारे सैन्य संबंध मजबूत हुए हैं और दायरे तथा भागीदारी बढ़ रही है.

ब्राउन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, "यदि मेरे नाम की पुष्टि की जाती है तो मेरी रणनीति हमारे मौजूदा द्विपक्षीय सैन्य संवाद और रक्षा औद्योगिक और प्रौद्योगिकी सहयोग का विस्तार करके भारत के साथ प्रमुख रक्षा साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने की होगी." उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के सदस्यों के साथ चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद या 'क्वाड' को अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था को बनाए रखने, नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने, सूचना साझाकरण में सुधार और तकनीकी सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है.

पढ़ें :भारत-श्रीलंका संयुक्त समिति ने नौका सेवाओं की बहाली के लिए की वार्ता

उन्होंने कहा कि क्वाड समान विचारधारा वाले साझेदारों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता जुटाने के एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा, "इसके सदस्य देश तेजी से खासकर समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के इच्छुक हैं." ब्राउन ने कहा, "क्वाड पूरे इंडो-पैसिफिक में समुद्री डोमेन जागरूकता, पारदर्शिता और लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. क्वाड सदस्य देश आपस में सहयोग बढ़ाते हुए गैर-सदस्य देशों को महत्वपूर्ण लाभ पहुंचाते हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details