अबुधाबी: भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अगले पांच वर्षों में 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. भारत-यूएई की संयुक्त आयोग बैठक (India-UAE Joint Commission Meeting) में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने आपसी व्यापार को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की.
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता करते हुए द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं में दर्ज प्रगति की समीक्षा भी की. यूएई के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने भारत-यूएई संयुक्त आयोग की 14वीं बैठक में शिरकत की. यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जाएद अल नहयान ने भी इस बैठक की सह-अध्यक्षता की. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस बैठक में शामिल दोनों मंत्रियों ने भारत और यूएई के द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की उच्च दर पर गहरा संतोष जताया है.