टोरंटो: भारत ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हाल ही में अनावरण किए गए 'श्री भगवद गीता' उद्यान में हुई तोड़फोड़ की घटना की रविवार को निंदा करते हुए अधिकारियों से इस प्रकरण की जांच करने और घृणा अपराध के आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया. उद्यान को पहले ट्रॉयर्स के नाम से जाना जाता था. हाल ही में इसका नाम बदलकर 'श्री भगवद गीता' पार्क कर दिया गया और 28 सितंबर को इसका अनावरण किया गया.
कनाडा में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission in Canada) ने ट्वीट किया, भारत ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क (Sri Bhagavad Gita Park in Brampton) में हुए घृणा अपराध की निंदा करता है. हम कनाडा के अधिकारियों और पील पुलिस से मामले की जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं. ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने रविवार को उद्यान में तोड़फोड़ की घटना की पुष्टि की और कहा कि कनाडा इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा.