वाशिंगटन : क्वाड इन्वेस्टमेंट नेटवर्क (क्विन) के प्रमुख (Quinn chief) ने कहा कि भारत के पास अपने प्रतिभा आधार और चीन के बाहर दूसरे बड़े विनिर्माण आधार के रूप में खड़े होने की क्षमता के कारण बहुत सारे अवसर हैं. उन्होंने कहा कि क्वाड राष्ट्रों द्वारा चिह्नित किए गए तकनीकी क्षेत्रों में भारत अग्रणी भूमिका निभा सकता है.
क्विन के चेयरमैन कार्ल मेहता (Karl Mehta) और नेटवर्क के विशेष सलाहकार एलेक्स ट्रूमैन हाल ही में जापान में हुई क्वाड बैठक के बाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक अमेरिका यात्रा से पहले यहां वाशिंगटन डीसी में बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे हैं.
मेहता ने कहा कि भारत सरकार का 'मेड इन इंडिया' अभियान बहुत बड़ा है. भारत उभरना चाहता है और दुनिया का विनिर्माण केंद्र बनना चाहता है, जो पिछले 30 वर्षों से चीन बना हुआ है.
भारतीय-अमेरिकी उद्यमी मेहता ने ट्रूमैन के साथ पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, 'क्वाड देशों (जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका) के अंग के तौर पर भारत के पास जबर्दस्त अवसर हैं. समूह में सिर्फ यही विकासशील देश है जबकि शेष तीनों देश पहले से ही विकसित हैं. भारत में प्रतिभा की भरमार है.'