दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारतीय मूल के अजय बंगा विश्व बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित - भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी अजय बंगा

भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी अजय बंगा (Ajay Banga) को निर्विरोध विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया. विश्व बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

jay Banga appointed as President of World Bank
अजय बंगा विश्व बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित

By

Published : May 3, 2023, 10:45 PM IST

वाशिंगटन : भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी अजय बंगा (Ajay Banga) को बुधवार को निर्विरोध विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया. विश्व बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बंगा की नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा, 'विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने आज अजय बंगा को पांच साल के लिए अध्यक्ष चुन लिया. उनका पांच साल का कार्यकाल दो जून, 2023 से शुरू होगा.'

मास्टरकार्ड इंक के पूर्व प्रमुख बंगा इस समय जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं. वह दुनिया के शीर्ष वित्तीय संस्थानों- विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में से किसी की भी कमान संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं. उनका पालन-पोषण भारत में ही हुआ था. उन्हें भारत सरकार वर्ष 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुकी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गत फरवरी में 63 वर्षीय बंगा को विश्व बैंक के मुखिया पद के लिए नामित करने की घोषणा की थी. बाइडेन ने कहा था कि बंगा इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में इस वैश्विक संस्था की अगुवाई करने के लिए सक्षम हैं. विश्व बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल को बंगा के साथ मिलकर विश्व बैंक समूह विकास प्रक्रिया पर काम करने का इंतजार है. अप्रैल में संपन्न बैठक में इस विकास प्रक्रिया पर सहमति बनी थी. इसके अलावा विकासशील देशों के समक्ष मौजूद मुश्किल विकास चुनौतियों से निपटने के प्रयासों पर भी मिलकर काम करना है.

इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा था कि विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिकी उम्मीदवार, भारतीय-अमेरिकी अजय बंगा ऐसे महत्वपूर्ण क्षण में विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें - भारतीय-अमेरिकी अजय बंगा विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए सुयोग्य: अमेरिका

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details