नई दिल्ली : भारत और यूनान (ग्रीस) ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समग्र समीक्षा की और नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत-यूनान विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श की बुधवार को एथेंस में हुई 13वीं बैठक में, द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों की समग्र समीक्षा और नये क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई. बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने किया जबकि यूनानी शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय में महासचिव हेरिस लालाकॉस ने किया.
इसमें कहा गया है कि विचार विमर्श के दौरान दोनों पक्षों ने कारोबार, रक्षा, संस्कृति, लोगों के बीच सम्पर्क, राजनयिक मुद्दों, आवाजाही सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय कारोबार के मजबूती से आगे बढ़ने की सराहना की और नये क्षेत्रों में सहयोग का विविधिकरण करने पर सहमति व्यक्त की. दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए नियमित रूप से द्विपक्षीय राजनीतिक आदान प्रदान करने पर सहमति जतायी.