दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत, यूनान ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की, नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

भारत और यूनान विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श की एथेंस में हुई 13वीं बैठक में दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों पर समीक्षा की. इसके साथ ही नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति भी व्यक्त की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 1:15 PM IST

नई दिल्ली : भारत और यूनान (ग्रीस) ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समग्र समीक्षा की और नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत-यूनान विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श की बुधवार को एथेंस में हुई 13वीं बैठक में, द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों की समग्र समीक्षा और नये क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई. बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने किया जबकि यूनानी शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय में महासचिव हेरिस लालाकॉस ने किया.

इसमें कहा गया है कि विचार विमर्श के दौरान दोनों पक्षों ने कारोबार, रक्षा, संस्कृति, लोगों के बीच सम्पर्क, राजनयिक मुद्दों, आवाजाही सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय कारोबार के मजबूती से आगे बढ़ने की सराहना की और नये क्षेत्रों में सहयोग का विविधिकरण करने पर सहमति व्यक्त की. दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए नियमित रूप से द्विपक्षीय राजनीतिक आदान प्रदान करने पर सहमति जतायी.

पढ़ें :UK on India's Permanent Membership in UNSC: ब्रिटेन ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, सुधारों पर जताई प्रतिबद्धता

बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया जिसमें यूक्रेन संघर्ष, जी20 समूह की भारत की अध्यक्षता, बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार आदि शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि दोनों देशों ने विदेश कार्यालय स्तर की अगली बैठक अगले वर्ष आपसी सहूलियत से तिथि तय कर नयी दिल्ली में आयोजित करने पर सहमति जतायी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details