संयुक्त राष्ट्र: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में उस मसौदा प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लिया, जिसमें रूस (Russia) के अवैध तथाकथित जनमत संग्रह और यूक्रेन के दोनेत्स्क, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया क्षेत्रों पर उसके कब्जे की निंदा की गई है. भारत ने कहा कि उसका यह फैसला अच्छी तरह से सोच विचार के बाद अपनाए गए राष्ट्रीय रुख के अनुरूप है और देश बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान के महत्व को रेखांकित करते हुए तनाव कम करने के उद्देश्य से सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है.
कुल 193 सदस्यीय महासभा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन की मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर के क्षेत्रों में अवैध तथाकथित जनमत संग्रह (Referendum) और यूक्रेन के दोनेत्स्क, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया क्षेत्रों पर अवैध कब्जे के प्रयास की निंदा करने के समर्थन में मतदान किया. कुल 143 देशों ने 'यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता: संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का बचाव' प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि रूस, बेलारूस, उत्तर कोरिया, सीरिया और निकारागुआ ने इसके खिलाफ मतदान किया.
भारत समेत 35 देश इस मतदान में शामिल नहीं हुए. प्रस्ताव पारित होने के बाद यूएनजीए में सभी ने तालियां बजाकर इस कदम का स्वागत (India abstains on UNGA resolution) किया. मसौदा प्रस्ताव पर मतदान में शामिल नहीं होने के बाद, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा काम्बोज (India's Permanent Representative Ruchira Kamboj) ने कहा कि भारत ने आग्रह किया कि शत्रुता को तत्काल समाप्त करने और बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर तत्काल वापसी के लिए सभी प्रयास किए जाएं.