दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान खान ने किया सरकार विरोधी प्रदर्शन, तत्काल चुनाव की मांग की - इमरान खान ने किया सरकार विरोधी प्रदर्शन

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के हजारों समर्थक महंगाई के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे. उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन को हटाकर तुरंत चुनाव कराने की मांग की (Imran demands immediate polls).

imran stages anti govt protest
इमरान खान

By

Published : Jun 20, 2022, 4:28 PM IST

इस्लामाबाद : बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और विरोध तेज करने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के हजारों समर्थक पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आह्वान पर देश भर में सड़कों पर उतरे. उन्होंने तत्काल चुनाव और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन को हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने सत्ताधारी सरकार के खिलाफ नारे लगाए, नीतिगत निर्णय पर गंभीर और प्रमुख चिंता व्यक्त की.

खान ने कहा, 'मैं देख सकता हूं कि मुद्रास्फीति और बढ़ेगी और देश अगला श्रीलंका बनने की ओर अग्रसर है, जो आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है.' उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से विरोध रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं लोगों से अपनी भलाई के लिए मुद्रास्फीति के खिलाफ सड़कों पर उतरने और आयातित सरकार के खिलाफ अपने संघर्ष को तेज करने का आह्वान करता हूं.' खान ने कहा कि लोगों के लिए यह सही समय है कि वे उन्हें हटाने के पीछे के एजेंडे को समझें और इस सरकार द्वारा 'पश्चिम के गुलाम' दृष्टिकोण को समझें.

उन्होंने कहा, 'मैंने आपको कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए बुलाया है क्योंकि यह आपके अपने पक्ष में है. वेतनभोगी लोगों, किसानों और मजदूरों सहित गरीब वर्ग को मुद्रास्फीति के कारण अधिक नुकसान होगा.' उन्होंने कहा, 'मैं आपको फिर से विरोध का आह्वान करूंगा, जो तब तक जारी रहेगा जब तक हमें स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव की तारीख नहीं मिल जाती. हम सिर्फ चुनाव नहीं चाहते, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं.' खान ने कहा कि उन्होंने कार्यक्रम में रहते हुए आईएमएफ की मांगों के आगे झुकने से इनकार कर दिया क्योंकि इससे लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकार से मांग की है कि देश में तत्काल चुनाव की घोषणा की जाए और लोगों को यह तय करने दिया जाए कि वे किसे अपना नेता बनाना चाहते हैं. उन्होंने आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने की भी कसम खाई है. उनका कहना है कि यह 'आयातित सरकार, एक शासन परिवर्तन और एक अमेरिकी नेतृत्व वाली साजिश के माध्यम से सत्ता में लाई गई' है. खान ने कहा कि लोगों ने मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को खारिज कर दिया है और उन फैसलों को भी खारिज कर दिया है जिन्होंने देश को गंभीर आर्थिक संकट में डाल दिया है.

पढ़ें- इमरान ने चुनाव एलान के लिए शहबाज सरकार को दिया 6 दिन का अल्टीमेटम

पढ़ें- पाकिस्तान : हिंसक हुआ इमरान का 'आजादी मार्च', आगजनी होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details