दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान खान के समर्थकों ने किया पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन, पूर्व पत्नियों ने की हमले की निंदा - protest across Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) पर बीते गुरूवार को जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल (Attack on Imran Khan) हो गए. हालांकि ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर है. हालांकि खान पर हुए हमले के विरोध में आज पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए गए.

इमरान पर हमले के विरोध में पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन
इमरान पर हमले के विरोध में पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 4, 2022, 7:12 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की पूर्व पत्नियों ने उनपर हुए हमले की निंदा की और इस बात पर राहत जताई कि ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर है. पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान गुरूवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) (Pakistan Tehreek-e-Insaf) प्रमुख इमरान खान के काफिले पर हमला (Attack on Imran Khan) किया गया था और उनके के पैर में गोली लगी थी. हमले में एक शख्स की मौत हो गई है तथा कम से कम 10 लोग जख्मी हो गए हैं.

खान पर हुए हमले के विरोध में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक देश के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर उतरे. रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई समर्थक खैबर-पख्तूनख्वा पेशावर टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए. पेशावर जिले के सभी कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी में थे. इस बीच, रावलपिंडी में चकबेली मोड़ से जीटी रोड को जाम कर दिया गया, जहां हिंसक विरोध प्रदर्शन किए गए. विरोध स्थल पर मोटर-वे (ट्रैफिक) पुलिस और जिला पुलिस दोनों की भारी मौजूदगी देखी गई.

प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों के टायरों में भी आग लगा दी और सड़क जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क पर जा रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रावलपिंडी के अल्लामा इकबाल पार्क के बाहर भी पीटीआई कार्यकर्ता जुटने लगे. पार्टी विधायक अली नवाज और खुर्रम नवाज भी विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पीटीआई के मुताबिक कराची में इंसाफ हाउस के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होने लगे.

पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने तीन शादियां की हैं. पिछली दो शादियां उनके तलाक के साथ खत्म हो गई थी. उनकी पहली शादी ब्रिटेन के अरबपति की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी, जो नौ साल तक चलीं. उनसे इमरान खान के दो बेटे हैं. उनकी दूसरी शादी टीवी एंकर रेहम खान से साल 2015 में हुई थी, जो सिर्फ 10 महीने ही चल सकी. 70 वर्षीय खान ने तीसरी शादी अपनी आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक बुशरा मानेका से साल 2018 में की थी.

खान की पूर्व पत्नी गोल्डस्मिथ ने इस बात पर राहत व्यक्त की है कि उनके पूर्व पति की हालत स्थिर है और उन्होंने खान को बचाने वाले शख्स इब्तेसाम को 'नायक' बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटों ने हमलावर को पकड़ने वाले शख्स का आभार व्यक्त किया है. जेमिमा गोल्डस्मिथ (48) ने कहा कि 'यह हमें डराने वाली खबर थी. ईश्वर का शुक्र है कि वह ठीक हैं. भीड़ में से बंदूकधारी को काबू करने वाले शख्स का उनके बेटों ने शुक्रिया किया है.'

पढ़ें:अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गोल्डस्मिथ साल 2004 में इमरान खान से अलग हो गई थी. वहीं उनकी दूसरी पत्नी रेहम खान ने ट्विटर पर कहा कि 'पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पार्टी के अन्य सदस्यों पर गोलीबारी हैरान करने वाली और निंदनीय है. हमारे सभी सियासतदां के सार्वजनिक कार्यक्रमों की सुरक्षा को प्रांतीय व संघीय कानून प्रवर्तकों और हमारी एजेंसियों को सुनिश्चित करना चाहिए.' इमरान खान पर हमला पंजाब प्रांत में वजीराबाद शहर के अल्लाहवाला चौक के पास हुआ था. वह जल्द चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक 'लॉन्ग मार्च' का नेतृत्व कर रहे थे.

(एक्स्ट्रा इनपुट-पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details