इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान का एक महिला के साथ कथित 'सेक्स टॉक' रिकॉर्डिंग ऑनलाइन लीक होने के बाद एक नया विवाद सामने आ गया है. दो पार्ट वाली इस ऑडियो क्लिप को पाकिस्तानी पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. ऑडियो क्लिप में पाकिस्तान के पूर्व पीएम बताए जा रहे एक शख्स को एक महिला से अभद्र भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है.
लीक हुई ऑडियो क्लिप पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की महिला से कथित निजी बातचीत का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो ऑडियो क्लिप में से एक को पुराना बताया जा रहा है. दूसरी क्लिप में जिसे हाल का बताया जा रहा है, इसमें इमरान कथित तौर पर एक महिला को अपने पास आने के लिए कह रहे हैं. जबकि, महिला मना कर देती है, इमरान कथित तौर पर जोर देकर कहते हैं कि जैसा कहा गया है वैसा ही करो.
जिसके बाद महिला कथित तौर पर कहती है, 'इमरान तुमने मेरे साथ क्या किया है? मैं नहीं आ सकती.' हालांकि, बाद में क्लिप में महिला अगले दिन उनसे मिलने की बात करती है, जिस पर इमरान कहते हैं कि उन्हें 'अगले दिन के लिए अपना कार्यक्रम बदलना होगा.' चौंकाने वाली बात यह है कि कथित ऑडियो क्लिप में महिला यह कहती सुनी जा रही है कि वह उससे नहीं मिल सकती क्योंकि उसके निजी अंगों में दर्द है.
क्लिप में महिला तब इमरान से कहती है कि अगर उसका स्वास्थ्य अनुमति देगा तो वह अगले दिन उससे मिलने की कोशिश करेगी. इस पर, पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कथित तौर पर जवाब दिया, 'मैं देखूंगा कि क्या यह संभव है क्योंकि मेरा परिवार और बच्चे आ रहे हैं. मैं उनकी यात्रा में देरी करने की कोशिश करूंगा. मैं आपको कल बता दूंगा.'