इस्लामाबाद : जेल में बंद इमरान खान (Imran Khan) के वकीलों ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के साथ केवल देश में चुनाव कराने के मामले पर बातचीत करने के इच्छुक हैं.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान सत्ता गंवाने के बाद से ही समयपूर्व चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. वह पिछले साल अप्रैल में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हार गए थे.
बाद में उन्होंने चुनाव कराने की मांग करते हुए 'हकीकी आजादी' नारे के तहत एक सघन अभियान चलाया तथा शहबाज शरीफ की तत्कालीन सरकार और सैन्य नेतृत्व को सत्ता से अपनी बेदखली के लिए जिम्मेदार ठहराया.
पंजाब की अटक जेल में खान से भेंट करने के बाद उनके वकील गौहर खान ने 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि 'पीटीआई प्रमुख बस चुनाव के बारे में सभी से चर्चा करने के लिए इच्छुक हैं.'