लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने मौलिक अधिकारों के उल्लंघन, संविधान के दुरूपयोग और आर्थिक संकट का आरोप लगाते हुए बुधवार को लाहौर से गिरफ्तारियां देने का एक बड़ा आंदोलन शुरू किया. पार्टी ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी, असद उमर, सीनेटर आजम स्वाति, पंजाब के पूर्व गवर्नर उमर सरफराज चीमा समेत वरिष्ठ नेताओं के पुलिस की गाड़ियों में बैठे रहने का फुटेज साझा किया. इन नेताओं ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उन्हें गिरफ्तार करने को कहा.
पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी ने कहा, 'आज पीटीआई के 200 कार्यकर्ता एवं मुझे समेत लाहौर के पार्टी नेतृत्व ने गिरफ्तारियां देने के लिए खुद को पेश किया.' उन्होंने कहा, 'यह आंदोलन तबतक चलेगा जबतक यह आयातित सरकार देश में अराजकता पर पूर्ण विराम नहीं लगा देती और उसे जनता की अदालत में पिछले दस महीने के लिए जवाबदेह नहीं ठहरा दिया जाता.' जेल रोड पर बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता एवं नेता जुटे थे. उनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने खुद को कड़ी में बांध रखा था और कुछ ने अपने द्वारा बनायी गयी 'कृत्रिम जेल' में बंद कर रखा था.