नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पिछले तीन दिनों से खबरें आ रहीं हैं. हालांकि, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तात्कालिक रूप से राहत प्रदान कर दी है. फिर भी इस पूरे मामले में जिसकी सबसे अधिक चर्चा हो रही है, वह है- गिलगित बाल्टिस्तान पुलिस फोर्स की.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार गिलगित बाल्टिस्तान पुलिस फोर्स और पंजाब पुलिस फोर्स के बीच कई बार तनाव का माहौल देखा गया. पाकिस्तान के इन्फोर्मेशन मिनिस्टर ने दावा किया है कि इमरान खान गिलगित बाल्सिटस्तान पुलिस बल की आड़ में अपनी गिरफ्तारी से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इमरान खान इन पुलिस बलों को पंजाब पुलिस के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं. मंत्री ने दावा किया कि यह सबकुछ इमरान खान अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कर रहे हैं.
इस खबर के आने के बाद गिलगित बाल्टिस्तान पुलिस के आईजी का तबादला भी कर दिया गया है. यहां बता दें कि गिलगित बाल्टिस्तान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की सरकार है. उनके नेता खालिद खुर्शीद मुख्यमंत्री हैं. यहां की विधानसभा में 22 सीटें इमरान की पार्टी को मिली थीं. विधानसभा में कुल 33 सीटें हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि इमरान खान इनकी बदौलत ही गिरफ्तारी से बचते रहे हैं. यह पुलिस बल उनकी लगातार सुरक्षा कर रही है.