दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान खान तोशाखाना, अल-कादिर भ्रष्टाचार मामलों में भी गिरफ्तार हुए - इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. अल-कादिर ट्रस्ट और तोशाखाना उपहार मामले में भी उनकी गिरफ्तारी हुई है. वह अन्य मामलों में पहले से ही जेल में बंद हैं. Imran Khan arrested

Imran Khan also arrested in Toshakhana, Al-Qadir corruption cases
पाकिस्तान की अदालत ने दो मामलों में इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

By PTI

Published : Nov 14, 2023, 1:59 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की दो मामले में गिरफ्तारी हुई है. जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर द्वारा गिरफ्तारी वारंट की पुष्टि करने और अदियाला जेल अधीक्षक को उन्हें निष्पादित करने का निर्देश देने के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने सोमवार को खान को गिरफ्तार कर लिया.इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद बशीर ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अनुरोध पर वारंट जारी किए.

अली-कादिर ट्रस्ट मामला करीब 50 अरब रुपये के समझौते से जुड़ा है, जिसे ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने एक पाकिस्तानी संपत्ति कारोबारी से वसूलने के बाद पाकिस्तान भेजा था. उस समय प्रधानमंत्री होने के नाते, खान ने रकम को सरकारी खज़ाने में जमा करने के बजाय, कारोबारी को उच्चतम न्यायालय द्वारा कुछ साल पहले लगाए गए करीब 450 अरब रुपये के जुर्माने का आंशिक भुगतान करने के लिए राशि का उपयोग करने की अनुमति दी थी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान जवाबदेही अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में आसिफ अली जरदारी को समन भेजा

अदालत ने तोशाखाना उपहार मामले में भी खान की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया. हालांकि यह मामला उस प्रकरण से अलग है जिसमें उन्हें अगस्त में दोषी ठहराया गया था और गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में जमानत दे दी गई थी. वह मामला तोशखाना से मिले उपहारों की बिक्री से प्राप्त आय को छिपाने के लिए पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने दायर किया था. खान कूट राजनयिक संदेश लीक मामले में फिलहाल रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. वहीं, अल-कादिर ट्रस्ट मामले की जांच के सिलसिले में खान की पत्नी बुशरा बीबी इस्लामाबाद में एनएबी के समक्ष पेश हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details