इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former pm Imran Khan) ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Dr Arif Alvi) को पत्र लिखकर कहा है कि वह सरकार में दुष्ट तत्वों के हाथों सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें.
रविवार को राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में, खान ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार हटने के बाद से, देश को 'झूठे आरोपों, उत्पीड़न, गिरफ्तारी और हिरासत में प्रताड़ना के बढ़ते मामलों' का सामना करना पड़ा है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, 70 वर्षीय खान ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह उन्हें 'बार-बार जान से मारने की धमकी' देते रहे हैं और उन्हें सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह तथा एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी द्वारा उनकी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है.