अबू धाबी (यूएई) : यूएई फतवा काउंसिल ने ईद को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. यूएई फतवा काउंसिल ने कहा कि यदि ईद शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 यानी जुम्मे के दिन हुई तो ईद और जुम्मे की नजार अलग-अलग पढ़ी जायेगी. शुक्रवार को जारी एक बयान में यूएई फतवा काउंसिल ने कहा कि शुक्रवार को ईद होने की संभावना है. ऐसे में अक्सर यह मसला खड़ा होता है कि जु्म्मे के दिन ईद हो तो ईद की नमाज और जुम्मे की नमाज को लेकर क्या व्यवस्था रहेगी. इस मसले को ध्यान में रखते हुए यूएई फतवा काउंसिल यह स्पष्ट करना चाहता है कि यदि जुम्मे के दिन ईद हुई तो ईद और जुम्मे की नमाज अलग-अलग होगी.
उन्होंने कहा कि ईद की नमाज सुन्नत के मुताबिक पहले होगी और फिर सुन्नत के मुताबिक ही जुम्मे की नमाज अपने समय से होगी. यूएई फतवा काउंसिल ने फतवा जारी करते समय पवित्र कुरान से छंदों के साथ -साथ पैगंबर मुहम्मद साहब की बातों और कामों का भी उल्लेख किया है. फतवा काउंसिल की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि इस फैलसे को करने से पहले मुस्लिम विद्वानों और प्रमुख इस्लामी स्कूलों से भी बातचीत की गई है. इसके बाद ही बहुमत के आधार पर ईद और जुम्मे की नमाज को अलग-अलग पढ़ने का फैसला लिया गया है.