दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ताइवान पर हमला करता है, तो अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप करेगा: बाइडेन - अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden) का बड़ा बयान सामने आया है. बाइडेन ने एक तरह से चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर चीन ताइवान पर हमला करेगा तो वह सैन्य हस्तक्षेप करेंगे.

Biden
बाइडेन

By

Published : May 23, 2022, 12:42 PM IST

टोक्यो : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो उनका देश सैन्य हस्तक्षेप करेगा. यह पिछले कुछ दशकों में ताइवान के समर्थन में दिए गए प्रत्यक्ष एवं जोरदार बयानों में से एक है. बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद स्वशासित द्वीप की रक्षा करने का दबाव 'और भी बढ़ गया है.'

उन्होंने कहा कि ताइवान के खिलाफ बल प्रयोग करने का चीन का कदम 'न केवल अनुचित होगा बल्कि यह पूरे क्षेत्र को विस्थापित कर देगा और यूक्रेन में की गई कार्रवाई के समान होगा.' 'एक चीन' नीति के तहत अमेरिका बीजिंग को चीन सरकार के रूप में मान्यता देता है और उसके ताइवान के साथ कूटनीतिक संबंध नहीं हैं. बहरहाल, उसका ताइवान से अनौपचारिक संपर्क है. अमेरिका द्वीप की रक्षा के लिए सैन्य उपकरणों की आपूर्ति भी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details