दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो में आईईडी ब्लास्ट में 35 नागरिकों की मौत, 37 घायल - 35 नागरिकों की मौत

पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो में भीषण आईईडी विस्फोट में कम से कम 35 लोग मारे गये हैं जबकि 37 अन्य घायल हो गए.

IED blast in West Africas Burkina Faso many civilians killed and injuredEtv Bharat
पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो में आईईडी ब्लास्ट में 35 नागरिकों की मौत, 37 घायलEtv Bharat

By

Published : Sep 6, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 8:56 AM IST

बुर्किना फासो:पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो में आईईडी विस्फोट में कम से कम 35 नागरिक मारे गए और 37 अन्य घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब काफिले में एक वाहन ने इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को टक्कर मार दी. साहेल क्षेत्र के गवर्नर रोडोलफे सोर्गो के एक बयान के अनुसार, घटना रविवार को अशांत उत्तर में बोरजांगा से जिबो के बीच एक सड़क पर हुई.

इसमें कहा गया, 'नागरिकों को ले जा रहे वाहनों में से एक ने तात्कालिक विस्फोटक उपकरण को टक्कर मार दी. अभी तक 35 लोगों की मौत की खबर है. घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया है. काफिला बुर्किना फासो की राजधानी औगाडौगौ के लिए उत्तर की ओर रवाना हुआ था. काफिला में नागरिक, ड्राइवरों और व्यापारी शामिल थे. विस्फोट से ट्रक और सार्वजनिक परिवहन बसों सहित कई दर्जन वाहन प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ऋषि सुनक हारे, लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

हाल ही में, जिहादी समूहों ने उत्तर के मुख्य शहरों - डोरी और जिबो की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर इसी तरह के हमले किए. अगस्त की शुरुआत में इसी इलाके में एक डबल आईईडी ब्लास्ट में 15 जवानों की मौत हो गई थी. बता दें कि लैंडलॉक्ड अफ्रीकी देश पिछले साल से विद्रोह की चपेट में है, जिसमें अब तक 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है और करीब 19 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details