बुर्किना फासो:पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो में आईईडी विस्फोट में कम से कम 35 नागरिक मारे गए और 37 अन्य घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब काफिले में एक वाहन ने इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को टक्कर मार दी. साहेल क्षेत्र के गवर्नर रोडोलफे सोर्गो के एक बयान के अनुसार, घटना रविवार को अशांत उत्तर में बोरजांगा से जिबो के बीच एक सड़क पर हुई.
इसमें कहा गया, 'नागरिकों को ले जा रहे वाहनों में से एक ने तात्कालिक विस्फोटक उपकरण को टक्कर मार दी. अभी तक 35 लोगों की मौत की खबर है. घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया है. काफिला बुर्किना फासो की राजधानी औगाडौगौ के लिए उत्तर की ओर रवाना हुआ था. काफिला में नागरिक, ड्राइवरों और व्यापारी शामिल थे. विस्फोट से ट्रक और सार्वजनिक परिवहन बसों सहित कई दर्जन वाहन प्रभावित हुए हैं.