दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गाजा में आईडीएफ ने हमास के 130 सुरंगों को नष्ट किया - हमास के 130 सुरंगों को नष्ट किया

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष अभी भी जारी है. इजरायल ने हमास आतंकियों के खात्मे तक युद्ध जारी रखने की चेतावनी दी है. इसी क्रम में गाजा में हमास के 130 से अधिक सुरंगों को तबाह करने का दावा किया है. IDF destroys 130 tunnels in Gaza

IDF destroys 130 tunnels in ongoing effort to combat Hamas infrastructure in Gaza
गाजा में आईडीएफ ने हमास के 130 सुरंगों को नष्ट किया

By ANI

Published : Nov 9, 2023, 2:00 PM IST

तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष पिछले एक महीने से अधिक समय से जारी है. इस बीच इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में हमास के 130 से अधिक सुरंगों को नष्ट कर दिया है. आईडीएफ का कहना है कि हमास के आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर के हमले जमीन, समुद्र और हवा के माध्यम से इजरायल में घुसपैठ की. इस दौरान निर्दोष लोगों की हत्या कर दी. इसमें न केवल पुरुष और महिलाएं बल्कि बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे. सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में आईडीएफ ने लिखा, 'आईडीएफ के लड़ाके वर्तमान में सुरंगों सहित गाजा में हमास के आतंकवादी बुनियादी ढांचे को उजागर करने और नष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं.'

आईडीएफ ने कहा कि सुरंगों से संकेत मिलता है कि हमास लंबे समय तक भूमिगत रहने की तैयारी कर रहा था. युद्ध की शुरुआत के बाद से 130 सुरंग प्रवेश द्वार नष्ट हो गए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर कहा है कि हमास द्वारा बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा. इजरायली प्रधानमंत्री ने गुरुवार को 'एक्स' पर लिखा, 'हमारे बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-नेतन्याहू ने कहा गाजा की 'समग्र सुरक्षा' की जिम्मेदारी अनिश्चित काल तक इजरायल की रहेगी

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को कहा, 'हम हमास को जीतने नहीं देंगे, हम दक्षिणी इजरायल में अपने समुदायों का पुनर्निर्माण करेंगे और हम अपना जीवन जीना जारी रखेंगे. युद्ध के साथ हमास की शुरुआत तब हुई जब लगभग 3,000 आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को गाजा सीमा का उल्लंघन किया. इसके परिणामस्वरूप लगभग 1,400 लोगों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details