न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. अपनी राजकीय यात्रा पर मंगलवार को वे न्यूयॉर्क पहुंचे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान तमाम कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें, यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, न्यूयॉर्क पहुंचने पर ट्वीटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने इच्छा जताई कि वे भारत का दौरा करना चाहते हैं. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अगले साल 2024 में वे भारत का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक एलन मस्क ने खुद को पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक बताया. उन्होंने कहा कि वे भारत से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि भारत में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है. वहां संभावनाओं का भंडार है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं, जिसके लिए वे प्रयास भी कर रहे हैं.
मस्क ने कहा कि मोदी का विजन काफी सकारात्मक है. बात करें कि देश में नई कंपनियों को लेकर तो उनको लेकर भी वे अच्छी सोच रखते हैं. वे भारत में निवेश के लिए हर समय तैयार रहते हैं. इसी वजह से मैं पीएम मोदी का बड़ा फैन हूं. एलन मस्क ने आगे कहा कि हम दोनों के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई है. जिसके परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे. मस्क ने कहा कि अगले साल सही समय पर भारत का दौरा करेंगे.