बुडापेस्ट : हंगरी के राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने रविवार को हुए आम चुनाव में जीत की घोषणा की और चौथे कार्यकाल के लिए जनादेश का दावा किया है. प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बड़ा समर्थक माना जाता है. हालांकि, मतगणना अब भी जारी है. अभी तक प्रधानमंत्री की दक्षिणपंथी पार्टी को मजबूत बढ़त नजर आ रही है. विक्टर ओर्बन ने बुडापेस्ट में चुनाव की रात पार्टी के अधिकारियों तथा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनकी पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है.
ओर्बन ने कहा कि हमारी इतनी बड़ी जीत हुई है कि आप उसे दूर स्थित चांद से देख सकते हैं और निश्चित तौर पर आप इसे ब्रसेल्स से भी देख सकते हैं. ओर्बन की अक्सर यूरोपीय संघ द्वारा लोकतंत्र को कमजोर करने और कथित भ्रष्टाचार कृत्यों पर गौर न करने के लिए आलोचना की जाती है. वोटों की गिनती अब भी की जा रही है, हालांकि ओर्बन की 'फ़ाइड्ज़ पार्टी' को चुनाव में बहुमत मिलता नजर आ रहा है.