दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

राष्ट्रपति रीगन पर गोली चलाने वाला हिंक्ले अदालत की निगरानी से मुक्त - Hinckley who shot at President Reagan

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की वर्ष 1981 में गोली मारकर हत्या करने के दोषी जॉन हिंक्ले को बुधवार को अदालत की निगरानी से मुक्त कर दिया गया. इसके साथ ही उसे आधिकारिक रूप से दशकों तक कानून और मनोरोग पेशवरों की निगरानी में रखने की प्रक्रिया समाप्त हो गई.

राष्ट्रपति रीगन पर गोली चलाने वाले हिंक्ले को दशकों बाद अदालत की निगरानी से मुक्त किया गया
राष्ट्रपति रीगन पर गोली चलाने वाले हिंक्ले को दशकों बाद अदालत की निगरानी से मुक्त किया गया

By

Published : Jun 16, 2022, 9:37 AM IST

नोरफोक(अमेरिका) : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की वर्ष 1981 में गोली मारकर हत्या करने के दोषी जॉन हिंक्ले को बुधवार को अदालत की निगरानी से मुक्त कर दिया गया. इसके साथ ही उसे आधिकारिक रूप से दशकों तक कानून और मनोरोग पेशवरों की निगरानी में रखने की प्रक्रिया समाप्त हो गई. हिंक्ले ने निगरानी से मुक्त होने के कुछ देर बाद ही ट्वीट किया कि कुल 41 साल, दो महीने और 15 दिनों के बाद अंतत: आजादी मिली.

पढ़ें: बाइडेन ने भारतीय अमेरिकी राधा अयंगर को पेंटागन के शीर्ष पद के लिए नामित किया

हिंक्ले पर से सभी पाबंदियों को हटाने की उम्मीद बीते साल सितंबर से ही की जा रही थी. अमेरिका के वाशिंगटन में डिस्ट्रिक्ट जज पॉल एल फ्रेडमैन ने कहा कि हिंक्ले 15 जून से मुक्त होगा, अगर उसकी मानसिक स्थिति वर्जीनिया के समुदाय के साथ रहने के दौरान स्थिर रहती है. वह वर्ष 2016 से ही वर्जीनिया में रह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details