लंदन:ब्रिटेन में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार को रेड चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार इंग्लैंड के कुछ हिस्सों सोमवार और मंगलवार को भीषण गर्मी पड़ सकती है. इसके लिए विभाग ने टॉप लेबल का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सलाह दी है. वहीं, स्वास्थ्य सेवा को चौकस रहने के लिए कहा है.
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है. ब्रिटेन के मौसम विभाग ने कहा कि यदि उत्सर्जन पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो देश का हर तीसरे या चौथे साल में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. एक अध्ययन के अनुसार अगर उत्सर्जन मध्यम भी रहा तो वर्ष 2100 तक 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े तक पहुंचने की समय सीमा घटकर 15 साल ही रह जायेगी.