दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Hamas Israeli Conflict : हमास ने इजराइल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए इजराइली बच्चों की फुटेज जारी की

हमास ने इजराइल (Hamas Israeli Conflict) में बंदी बनाए गए इजराइली बच्चों का फुटेज जारी (Hamas Releases Footage) किया. जिसके जवाब में इजरायली डिफेंस फोर्स (Israel Defence Force) ने भी एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने दो बच्चों के साथ एक वीडियो में दावा किया है कि हमास ने इन बच्चों के माता पिता की हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

Hamas releases footage of Israeli children
हमास ने इजराइल में बंदी बनाए गए इजराइली बच्चों का फुटेज जारी किया. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)

By ANI

Published : Oct 14, 2023, 11:44 AM IST

तेल अवीव : इजराइल-हमास संघर्ष शनिवार को आठवें दिन में प्रवेश कर गया. शनिवार को हमास ने इजराइली बच्चों का एक फुटेज जारी किया है. दावा किया जा रहा है कि इन बच्चों को हमास ने दक्षिणी इजराइल पर घातक हमले के दौरान बंधक बना लिया था. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हमास समूह ने अपने टेलीग्राम चैनल पर वीडियो साझा किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि हमास के लड़ाके, ऑपरेशन अल-अक्सा के पहले दिन किबुत्ज़ 'होलित' लड़ाई के बीच बच्चों की देखभाल करते हुए.

दक्षिणी इजराइल में गाजा सीमा के बहुत करीब स्थित किबुत्ज होलिट में 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले कर दिया था. आरोप है कि इस दौरान आतंकवादी समूह हमास ने इजरायली लोगों पर भयानक अत्याचार किया. द जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, किबुत्ज होलिट पर हमले के दौरान कम से कम 13 इजराइली मारे गए.

इजरायली मीडिया के अनुसार, वीडियो में दिख रहे बच्चों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि जब बच्चों का अपहण किया गया तो क्या उस समय आतंकवादियों ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी थी.

जवाब में, आईडीएफ (इजरायली डिफेंस फोर्स) ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट किया. अपने पोस्ट में आईडीएफ ने कहा कि बच्चों को हमास आतंकवादियों की ओर से उनके ही घरों में बंधक बना लिया गया है. जबकि उनके माता-पिता अगले कमरे में मृत पड़े हैं.

पोस्ट में आईडीएफ की ओर से लिखा गया है कि आप इनकी चोटें देख सकते हैं, इनकी चीखें सुन सकते हैं और उन्हें डर से कांपते हुए महसूस कर सकते हैं क्योंकि इन बच्चों को हमास के आतंकवादियों ने उनके ही घरों में बंधक बना लिया है और उनके माता-पिता अगले कमरे में मृत पड़े हैं. ये वे आतंकवादी हैं जिन्हें हम हराने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

किबुत्ज होलिट पर हमले के दौरान, गोलियों से छलनी इमारतें, जले हुए वाहन और टूटी हुई खिड़कियां समुदाय में बिखरी हुई दिखाई देती हैं, जो घुसपैठ से हुई पीड़ा का प्रमाण हैं. आतंकियों की ओर से छोड़े गए हथियार और गोला-बारूद भी इधर-उधर पड़े दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details