तेल अवीव : इजराइल-हमास संघर्ष शनिवार को आठवें दिन में प्रवेश कर गया. शनिवार को हमास ने इजराइली बच्चों का एक फुटेज जारी किया है. दावा किया जा रहा है कि इन बच्चों को हमास ने दक्षिणी इजराइल पर घातक हमले के दौरान बंधक बना लिया था. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हमास समूह ने अपने टेलीग्राम चैनल पर वीडियो साझा किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि हमास के लड़ाके, ऑपरेशन अल-अक्सा के पहले दिन किबुत्ज़ 'होलित' लड़ाई के बीच बच्चों की देखभाल करते हुए.
दक्षिणी इजराइल में गाजा सीमा के बहुत करीब स्थित किबुत्ज होलिट में 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले कर दिया था. आरोप है कि इस दौरान आतंकवादी समूह हमास ने इजरायली लोगों पर भयानक अत्याचार किया. द जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, किबुत्ज होलिट पर हमले के दौरान कम से कम 13 इजराइली मारे गए.
इजरायली मीडिया के अनुसार, वीडियो में दिख रहे बच्चों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि जब बच्चों का अपहण किया गया तो क्या उस समय आतंकवादियों ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी थी.