वॉशिंगटन: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को आज छह दिन हो चुके हैं. इस युद्ध में जानमाल की हानि हो रही है. वहीं, व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि इजरायल पर हमास के हमले में कम से कम 22 अमेरिकियों की मौत हुई है और करीब 17 लोगों का अभी कुछ पता नहीं चला है. व्हाइट हाउस ने आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद भी जताई है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने कई लोगों को बंधक बनाया है. इसमें अमेरिकी भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन बंधकों को छुड़ाने के लिए अमेरिका प्रयत्नशील है. इससे पहले 17 अमेरिकियों की मौत की बात कही गई थी.
मीडिया से बात करते हुए सुलिवन ने कहा कि हमास ने इजरायल पर हमला करके अच्छा नहीं किया है. इस युद्ध ने पुरानी यादों को एक बार फिर से ताजा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका लगातार इस युद्ध पर नजर बनाए हुए है. वहीं. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की और संकट के समय साथ देने पर धन्यवाद भी दिया. बता दें, मंगलवार देर रात अमेरिकी हथियारों से लैस एक विमान दक्षिण इजरायल के नेवातिम एयरबेस पहुंच चुका है.